जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार ने अपना आम बजट सोमवार को पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत और हेल्थ सेक्टर पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है और कारोबारियों का भी कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया यह बजट स्वास्थ्य पर ज्यादा केंद्रित रहा और कोविड-19 से प्रभावित सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश भी की गई है.
बजट पर कारोबारियों की राय कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) राजस्थान के चेयरमैन विशाल वैद ने बताया कि केंद्र सरकार का यह बजट काफी हद तक ठीक रहा और इस बजट में केंद्र सरकार ने सभी उद्योगों को एक राहत देने की कोशिश की है. खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और ऊर्जा को लेकर इस बजट में काफी कुछ घोषणाएं की गई हैं.
पढ़ेंःBudget 2021 Reaction: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा- राजस्थान और दूसरे राज्य जहां चुनाव नहीं हैं उन्होंने क्या गुनाह किया
वहीं, सीआईआई राजस्थान के वाइस चेयरमैन संजय साबू ने बताया कि केंद्र सरकार के इस बजट में शिपिंग और वाटर वेस्ट को लेकर काफी घोषणाएं की गई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बजट से पहले सीआईआई की ओर से काफी प्रस्ताव बजट को लेकर सरकार को भेजे गए थे और लगभग सभी प्रस्ताव इस बजट में मंजूर किए गए हैं.
बजट पर कारोबारियों की राय एजुकेशन पॉलिसी पर भी दिया ध्यान
वहीं, एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि सरकार ने इस बजट में हेल्थ के साथ-साथ एजुकेशन को लेकर भी काफी घोषणा की है और जो एजुकेशन पॉलिसी की बात इस बजट में की गई है वह लागू होगी तो काफी फायदा लोगों को मिलेगा. सरकार ने इस प्रोजेक्ट में 15000 स्कूल को मजबूत करने की बात कही है और ट्राइबल एरिया में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात भी कही है.