जयपुर.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दशक का पहला बजट पेश कर दिया है. बजट की शुरुआत किसानों के साथ की और उसे वह हर तबके तक लेकर गई. हालांकि, राजस्थान के चाहे किसान हो युवा हो या प्रोफेशनल, सभी की राय एक जैसी इस बजट को लेकर नहीं दिखाई दे रही है.
देश का बजट राजस्थान से मिली जुली प्रतिक्रिया किसानों की खासतौर पर बात करें तो वह बजट से कुछ खास खुश नजर नहीं आए. हालांकि, वह केवल केंद्र सरकार ही नहीं राज्य सरकार से भी नाराज दिखाई दिए और बजट में किसानों की आय 2022 तक कैसे दुगनी हो उसे लेकर किए गए दावों पर भी सवाल करते दिखाई दिए.
पढ़ें- बजट 2020: युवाओं की दरकार- बेरोजगारी और महंगाई कम करे मोदी सरकार
किसान दरअसल इस बात से नाराज दिखाई दिए कि पहले तो समर्थन मूल्य और फिर समय पर फसल की खरीद जब तक केंद्र सरकार समय पर नहीं करेगी तब तक कोई राहत किसानों को नहीं मिलेगी.
वहीं युवाओं ने भी इस बजट में नई नौकरियों के प्रावधान नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है. हालांकि, इस बजट में सबसे बड़ी बात है कि टैक्स स्लैब में नए बदलाव कर देना. हालांकि, इसमें भी जिस तरह कहा जा रहा है कि टैक्स में कमी तो की गई है लेकिन, उसमें भी कई जटिलताएं देखी जा रही है.