राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

...इन साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की संचालन अवधि में किया गया विस्तार - superfast train

यशवंतपुर- जयपुर- यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. वहीं, पुरी- जोधपुर -पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के काटोल स्टेशन और श्रीगंगानगर- नांदेड़ - श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन के शेगाव स्टेशन पर होने वाले ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है.

सुपरफास्ट ट्रेन, weekly superfast
साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 8:18 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 26 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. इस ट्रेन की संचालन अवधि को अक्टूबर 2020 तक बढ़ाया गया है. इस साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यशवंतपुर- जयपुर- यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या- 82653/ 82654) की संचालन अवधि में यशवंतपुर से 7 मई से 29 अक्टूबर तक और जयपुर से 9 मई से 31 अक्टूबर तक 26 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है. इस रेल सेवा का संचालन समय और ठहराव पहले की तरह ही रहेंगे.

पढ़ें:कोरोना इंतजाम को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई...रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर हो स्क्रीनिंग

वहीं, पुरी- जोधपुर -पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या- 20814 /20813) का काटोल स्टेशन और श्रीगंगानगर- नांदेड़ - श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या-17623/ 17624) का शेगाव स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की मांग को देखते हुए ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये ठहराव आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे. माना जा रहा है कि रेल सेवाओं के ठहराव की अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details