जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 26 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है. इस ट्रेन की संचालन अवधि को अक्टूबर 2020 तक बढ़ाया गया है. इस साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यशवंतपुर- जयपुर- यशवंतपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या- 82653/ 82654) की संचालन अवधि में यशवंतपुर से 7 मई से 29 अक्टूबर तक और जयपुर से 9 मई से 31 अक्टूबर तक 26 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है. इस रेल सेवा का संचालन समय और ठहराव पहले की तरह ही रहेंगे.