राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन मिलाप: जयपुर पुलिस ने गुमशुदा महिला को परिवार से मिलाया - woman reunited with family

जयपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन मिलाप चलाया जा रहा है. इसके तहत बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया जाता है. जवाहर नगर थाना पुलिस ने गुमशुदा मंदबुद्धि वृद्ध महिला को परिजनों से मिलवा कर सराहनीय कार्य किया है. भीलवाड़ा से लापता वृद्ध महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया.

jaipur police,  Missing woman reunited with family
ऑपरेशन मिलाप: जयपुर पुलिस ने गुमशुदा महिला को परिवार से मिलाया

By

Published : May 19, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन मिलाप चलाया जा रहा है. इसके तहत बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया जाता है. जवाहर नगर थाना पुलिस ने गुमशुदा मंदबुद्धि वृद्ध महिला को परिजनों से मिलवा कर सराहनीय कार्य किया है. भीलवाड़ा से लापता वृद्ध महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया.

पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

भीलवाड़ा जिले से लापता एक मंदबुद्धि वृद्ध महिला जयपुर आ गई थी. तेज बारिश में वह लावारिस बैठी हुई थी. महिला की भाषा भीलवाड़ा जैसी होने पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने भीलवाड़ा सदर थाने में महिला की फोटो भिजवाई और जानकारी जुटाई. महिला की फोटो भेजने पर पता लगा कि महिला गुमशुदा है. जिसकी एमपीआर भीलवाड़ा सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज है.

इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों तक सूचना पहुंचाई. सूचना मिलते ही वृद्ध महिला के परिजन जयपुर पहुंचे. जवाहर नगर पुलिस ने वृद्ध महिला नंदू देवी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस सराहनीय कार्य में जवाहर नगर थाने के हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, इंद्राज सिंह और रूप सिंह की अहम भूमिका रही.

जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण पुनिया ने बताया कि टीला नंबर 7 जवाहर नगर के पास 70 वर्षीय वृद्ध महिला बारिश में भीगती हुई घरों के बाहर बैठी थी. बारिश में भीगती महिला को गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा. महिला से पूछा तो उसने भीलवाड़ा के आसपास ईंट के भट्टे पर काम करना और परिवार के साथ रहना बताया. जिसके बाद वृद्ध महिला को महिला कांस्टेबल के साथ थाने पर लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details