राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ऑपरेशन मिलाप-1 पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढ निकालें गुमशुदा 2 बच्चे - जयपुर कमिश्नरेट

जयपुर में कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मिलाप-1 के तहत झोटवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसके तहत पुलिस ने रविवार काे 3 घंटे में गुमशुदा 2 बच्चों काे ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
ऑपरेशन मिलाप-1 पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढ निकालें गुमशुदा 2 बच्चे

By

Published : Mar 7, 2021, 10:46 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मिलाप-1 के तहत झोटवाड़ा थाना पुलिस ने रविवार काे 3 घंटे में गुमशुदा 2 बच्चों काे ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि कालूराम बैरवा निवासी फतेह निवास झोटवाड़ा ने कंट्रोल रूम में सूचना दी थी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए बच्चे की तलाश हेतु झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम की ओर से बच्चे की फाेटाे और हुलिए के आधार पर चेतक, मोबाइल टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें:सावधान : राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोविड-19 संक्रमण...4 दिन में 2 बार, आंकड़ा 200 पार

वहीं, करीब 3 घंटे में पुलिस ने झोटवाडा के खीरणी फाटक के पास बच्चे काे ढूंढ़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जिस पर बच्चों के पिताजी ने खुशी के आंसू सहित झोटवाड़ा थाना पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया.

महिला दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया ये खास संदेश

राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि नारी अबला नहीं बल्कि शक्ति रूपा और स्वयं सिद्धा होती है तो ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश और प्रदेश की प्रगति में महिलाओं के योगदान को दर्शाया है. राज्यपाल ने अपने संदेश में आह्वान किया कि समाज विशेषकर पुरुषों को नारी शक्ति को लेकर अपनी सोच बदलना होगी.

राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में यह भी कहा कि महिलाएं अबला नहीं बल्कि शक्ति स्वरूपा और स्वयं सिद्धा होती है. उनकी प्रतिभा को यदि सही अवसर उपलब्ध कराया जाए तो वो पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक संवेदनशीलता और सामूहिक हित की भावना के साथ समाज का भला कर सकती है. मिश्र ने बेटियों को शिक्षित बनाकर आगे बढ़ाने के भरपूर अवसर उपलब्ध कराने की अपील भी की और यह भी कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तो वो दो परिवारों का भविष्य संवारती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details