जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा जिले में बढ़ रहे अवैध बजरी खनन और परिवहन के प्रकरणों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत की गई है. ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत उन तमाम थानों में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जहां अवैध बजरी खनन और बजरी परिवहन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान पुलिस टीम पर होने वाले हमलों को मद्देनजर रखते हुए आरएसी की बटालियन और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी इलाकों में तैनात की गई है.
प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश उपाध्याय ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण में बढ़ते बजरी माफियाओं के आतंक को देखते हुए ही ऑपरेशन एस्कॉर्ट की शुरुआत की गई है. जिसके तहत दूदू, फागी व अन्य थाना क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस द्वारा पिछले 1 सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी के अवैध परिवहन में लगे 15 भारी वाहनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही बजरी से भरे हुए ट्रकों को एस्कॉर्ट करने वाले वाहनों को सीज कर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.