राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप : जयपुर पुलिस ने मारे 60 जगहों छापे, नकली पैर के अंदर गांजा बेच रहे आरोपी को धरा - जयपुर न्यूज

राजधानी जयपुर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शनिवार को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान ब्रह्मपुरी इलाके में एक तस्कर अपने नकली पैर में गांजे की पुड़िया रख कर बैठा था. इस दौरान पुलिस ने जब उसका पैर खुलवाया तो उसमें लाखों रुपए का गांजा बरामद हुआ.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 4, 2020, 8:58 PM IST

जयपुर.राजधानी में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब बरामद की है.

जयपुर में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम की बड़ी कार्रवाई

इसके लिए सीआईयू टीम ने जयपुर में करीब 60 जगहों पर एक साथ छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा गिरफ्तार किया. आरोपियों में महिला तस्कर भी शामिल है. मारे गए छापे के दौरान पुलिस ने 14 जगहों पर एनडीपीएस और छह जगहों पर एक्साइज एक्ट में कार्रवाई की.

पढ़ेंः बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा मंत्री की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 1 लाख 60 हजार और 1 लग्जरी कार और मोटरसाइकिल भी बरामद कि हैं. वहीं कार्रवाई के दौरान सीआईयू टीम को ब्रह्मपुरी इलाके के रामगढ़ मोड़ स्थित एक तस्कर को दबोचा जो, नकली फुट की आड़ में गांजा की सप्लाई कर रहा था.

आरोपी तस्कर का नाम बुद्धि चंद मीणा है. पुलिस ने मौके से युवक के नकली फुट को खुलवाया तो उसमें लाखों रुपए का गांजा की पुडिया भी बरामद हुई. इस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और आरोपी यह पुड़िया 2 हजार में बेच रहा था. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details