राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप : युवाओं में नशीली दवाएं सप्लाई करने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे - जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस ने नशीली दवाओं के एक सौदागर पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Operation Clean Sweep jaipur police arrested drugs smuugler
Operation Clean Sweep jaipur police arrested drugs smuugler

By

Published : Jan 8, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर.अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चला रही है. जिसके तहत नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान बगरू थाना पुलिस ने क्षेत्र में युवाओं व मजदूरों को अवैध नशीली दवाइयों की सप्लाई करने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस आयुक्त वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल के निर्देश में बगरू थाना अधिकारी रतनलाल खोईवाल ने टीम गठित कर अवैध नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले लोगों पर निगरानी रखी.

पढ़ेंःजयपुर: बस्सी में एक्शन अगेंस्ट गन के तहत दो आरोपी गिरफ्तार

टीम ने बगरू कस्बे में बजरंग कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र हनुमान सहाय जाट को गिरफ्तार किया. आरोपी से प्राप्त थैले की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध नशीली व प्रतिबंधित दवा रिलैक्सोकप सिरप की कुल 55 सिरप मिली हैं. जिनका तोल कुल 7.524 किलोग्राम पाया गया. एनडीपीएस के तहत आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. उक्त कार्रवाई में विशेष योगदान कॉन्स्टेबल रामेश्वर लाल व नानकराम का रहा.

स्मैक सप्लायर गिरफ्तार-

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने एक अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में आरोपी मनोज शर्मा उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है.

पढे़ंःरेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापा, पढ़ें जयपुर में CRIME की अन्य खबरें

आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम 53 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है. डीसीपी नॉर्थ देशमुख परिस अनिल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. गलता गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details