जयपुर. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवा बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से नशीली ड्रग्स कोडीन फास्फेट वाणिज्यिक मात्रा में बरामद की है. ड्रग सप्लाई में उपयोग ली जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक एनडीपीएस एक्ट में 302 प्रकरण दर्ज कर 373 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक जयपुर शहर में लॉकडाउन के दौरान नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ेंःCorona को मात देने वाले सबसे उम्रदराज शख्स को आज SMS अस्पताल से मिली छुट्टी
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता और डीसीपी क्राइम योगेश यादव के सुपर विजन में सीएसटी टीम का गठन किया गया है. एडिशनल डीसीपी विमल सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना और सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई.