जयपुर. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के समय में कल से यानी 1 अक्टूबर से परिवर्तन हो (OPD timings change in hospitals) जाएगा. 1 अक्टूबर से सभी सरकारी अस्पताल की ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे. इनमें मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल, जिला अस्पताल सीएचसी, पीएचसी, सैटेलाइट आदि अस्पताल शामिल हैं.
1 अक्टूबर से सवाई मानसिंह अस्पताल समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का समय बदल जाएगा और अब मरीजों को सरकारी अस्पतालों में इलाज सुबह 8 बजे की बजाय 9 बजे से मिलना शुरू होगा. 1 अक्टूबर से सभी सीएचसी, पीएचसी, सेटेलाइट व अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी.
कल से बदलेगा सरकारी अस्पतालों का समय, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होंगे संचालित - OPD timings on holiday in hospitals
1 अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का समय बदल (Hospitals timings change from 1st October) जाएगा. अब ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में ओपीडी समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा.
पढ़ें:अजमेर: संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के लिए 1 अक्टूबर से होगा समय परिवर्तन
अभी ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक है. वहीं रविवार और अन्य सरकारी अवकाश को ओपीडी का समय सुबह पहले की तरह ही यथावत 9 से 11 बजे तक के लिए रहेगा. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा ने बताया कि फिलहाल 1 अक्टूबर से ओपीडी के समय में ही बदलाव किया गया है, लेकिन अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं 24 घंटे चालू रहेंगी. जयपुर के एसएमएस, ट्रोमा,आरयूएचएस, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, जेकेलोन, महिला, गणगौरी, जनाना, कांवटिया, जयपुरिया अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. जबकि जांच के लिए बिलिंग काउंटर सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा.