जयपुर.संगठन चुनाव में 40 वर्ष की उम्र तक के ही मंडल अध्यक्ष बनाने के निर्णय में पूरी तरह सफल नहीं होने के बाद अब भाजपा अपने युवा मोर्चा में भी नियुक्तियों को लेकर उम्र की बैरिकेडिंग लगाने जा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ कर दिया है, कि युवा मोर्चा की आगामी टीम में 35 वर्ष तक के ही युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. पंचायत राज चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई युवा मोर्चा की बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने इसके संकेत दे दिए हैं .
मोर्चा अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संबोधित किया. इस दौरान आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर मोर्चे को भी जिम्मेदारियां दी गईं. खासतौर पर मोर्चा के पंचायत स्तर पर पहुंचकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना और मौजूदा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच रखने की जिम्मेदारी दी गई.