राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजयुमो में 35 वर्ष तक के युवाओं को ही मिलेगी नियुक्तियां: सतीश पूनिया - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

जयपुर में पंचायती राज चुनावों को लेकर भाजपा की प्रदेशस्तरीय बैठक हुई. जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे. संगठन चुनावों को लेकर पूनिया ने साफ किया है, कि युवा मोर्चा में 35 वर्ष तक के युवाओं को ही मौका दिया जाएगा.

Panchayat chunav rajasthan, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, Appointments in BJYM
appointment in BJP Yuva Morcha

By

Published : Dec 18, 2019, 5:19 PM IST

जयपुर.संगठन चुनाव में 40 वर्ष की उम्र तक के ही मंडल अध्यक्ष बनाने के निर्णय में पूरी तरह सफल नहीं होने के बाद अब भाजपा अपने युवा मोर्चा में भी नियुक्तियों को लेकर उम्र की बैरिकेडिंग लगाने जा रही है.

भाजयुमो में 35 वर्ष तक के युवाओं को मिलेगा मौका

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ कर दिया है, कि युवा मोर्चा की आगामी टीम में 35 वर्ष तक के ही युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. पंचायत राज चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई युवा मोर्चा की बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने इसके संकेत दे दिए हैं .

मोर्चा अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संबोधित किया. इस दौरान आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर मोर्चे को भी जिम्मेदारियां दी गईं. खासतौर पर मोर्चा के पंचायत स्तर पर पहुंचकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना और मौजूदा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच रखने की जिम्मेदारी दी गई.

पढ़ेंःजोधपुर: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई...

इस दौरान ही इन दोनों ही नेताओं ने बैठक में मौजूद मोर्चा पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के समक्ष अपने मन की बात भी रख दी और साफ कर दिया, कि अगली युवा मोर्चा की टीम में 35 वर्ष तक के ही नए चेहरे देखने को मिलेंगे.

पढ़ेंःसरकार 'राज' 1 साल: ज्यादातर वादों पर काम, उम्मीदों पर खरे उतरे: अविनाश पांडे

बैठक को पूनिया और चंद्रशेखर के साथ ही मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने और भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने भी संबोधित किया. बैठक में मोर्चे के पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए प्रभारी, सहप्रभारी और जिलाध्यक्षों के साथ ही प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details