जयपुर.कांग्रेस पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश के उप चुनाव में प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए बनाए गए स्टार प्रचारकों में राजस्थान से केवल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है.
पायलट के अलावा राजस्थान के किसी नेता को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. खास बात यह है कि आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया हो. आज जारी लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम तो शामिल है , लेकिन तीसरे मुख्यमंत्री राजस्थान के अशोक गहलोत का नाम सूची से नदारद है. हालांकि इसके पीछे प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि अशोक गहलोत की तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक न होने के कारण पार्टी उन्हें ऐसे कार्यक्रमों से दूर रख रही है.