जयपुर. छोटी कांशी जयपुर के ठिकाना मंदिर गोविंद देवजी और आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण समाज के एक जोड़े का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया. गत वर्ष आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले ब्राह्मण परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन की परंपरा शुरू की थी.
यह भी पढ़ें-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी...
हालांकि इस साल कोरोना संक्रमण के चलते चारदीवारी में कर्फ्यू के कारण सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं किया जा सकता है. इसलिए एक जोड़े का ही विवाह करा कर इस परंपरा को निभाया गया. आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के विजय शंकर पांडेय ने बताया कि, वधु अन्नू शर्मा पुत्री स्वर्गीय सुभाष शर्मा निवासी ब्रम्हपुरी और वर रामनारायण शर्मा पुत्र स्वर्गीय लखपत शर्मा निवासी सीकर ने सात फेरे लेकर जीवनसाथी स्वीकार किया. इससे पूर्व कौशलेंद्र जैमिनी ने वैदिक विधि से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया.