जयपुर.ज्योति नगर में विधानसभा के पास बने विधायक आवासों को अपर्याप्त और पुराने ढंग से बने होने के चलते, अब यहां आधुनिक बहुमंजिला फ्लैट्स की योजना लाई गई है. पहले ये काम जेडीए को सुपुर्द किया गया था. लेकिन इसी साल 6 जून को हाउसिंग बोर्ड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया. जिसके बाद पुराने आवासों को हटाने के लिए एक टेंडर किया गया.
हालांकि विधायकों से आवास खाली कराने में विधानसभा को कुछ समय लग रहा है. यहां मौजूद 54 में से 24 आवासों को ही अभी तक आवासन मंडल के सुपुर्द किया गया है. जिन्हें तोड़ने की कार्रवाई चल रही है, बीते 1 महीने में केवल तीन ही आवास हाउसिंग बोर्ड को सौंपे जा सके हैं.
इस पर बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि विधायकों के फ्लैट की परियोजना ज्योति नगर पश्चिम में विकसित की जाएगी. यहां कुल 54 में से 24 हैंड ओवर हो चुके हैं. वहीं 5 से 10 आवास जल्द ही हैंड ओवर हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि 25 विधायकों को मानसरोवर और प्रताप नगर में उनके द्वारा लिए जाने वाले फ्लैट का कब्जा दे दिया है.