जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब अनलॉक 2.0 में विभागों के कामकाज में तेजी आ गई है. इसके साथ ही अब परिवहन विभाग भी नई तकनीक के साथ आगे बढ़ने जा रहा है. बता दें कि अब तक पुराना डाटा फीड होने के बाद आरटीओ ऑफिस में वाहन मालिकों को फिटनेस परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
प्रदेश के 12 आरटीओ ऑफिस में परमिट फिटनेस का पुराना डाटा फीड करने का काम भी चल रहा है. अब आरटीओ में वाहन लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और टैक्स भरने का काम ऑनलाइन किया जा रहा है. प्रमुख शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि कोरोना काल में ऑफिस में कम से कम लोग आए, इस वजह से ऑनलाइन कामों पर जोर दिया जा रहा है. लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के बाद अब फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के काम भी ऑनलाइन किए जाने की कवायद भी तेज हो गई है.
पढ़ें:सहकारी क्षेत्र में फंड की कमी नहीं आने देगी सरकार: मोटर गैराज राज्यमंत्री