जयपुर.प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक 6 जुलाई को हटने के बाद अब कल से तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. आवेदन 14 अगस्त तक किए जा सकेंगे. हालांकि शिक्षा विभाग में तबादले खोलने को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है कि एक या दो दिन में शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के आदेश जारी कर सकता है.
फिलहाल तबादले के आवेदन शिक्षा को छोड़कर समस्त विभागों, निगमों, मंडलों और स्वायत्तशासी संस्थाओं से स्वीकार किए जाएंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते ऑफलाइन आवेदन नहीं लेने के आदेश दिए थे. ऑनलाइन आवेदन संबंधित विभाग की वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे. व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दिया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पढ़ेंःRAS 2018 Result : अनलॉक के बाद सबसे बड़ी भर्ती का परिणाम जारी, झुंझुनू की मुक्ता राव बनीं टॉपर
वहीं एक माह तक चलने वाले तबादलों में प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारी-अधिकारी इधर-उधर होंगे. इसके आलावा तकरीबन 75 हजार कर्मचारी शिक्षा विभाग में ऐसे हैं जिनके तबादले को लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग में तबादला नीति नहीं बनने के चलते मामला अटका हुआ है. माना जा रहा है शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा लगातार सीएम गहलोत से संपर्क कर शिक्षकों के तबादलों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जिससे जल्द ही शिक्षकों के तबादलों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
आपको बता दे कि राज्य सरकार ने 6 जुलाई को तबादलों पर से रोक हटाई थी. इससे पहले बीते साल भी 16 सितंबर से 31 अक्टूबर 2020 तक तबादलों से रोक हटाई थी. उस दौरान लाखों कर्मचारी-अधिकारियों के तबादले किए गए थे.