राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'द बीटल्स आर फॉरएवर' का ऑनलाइन सेशन आयोजित, बीटल्स के ब्रेकअप के 50 साल पूरे - बीटल्स के ब्रेकअप के 50 साल

जयपुर में लॉकडाउन के बीच शनिवार को 'द बीटल्स आर फॉरएवर' का वर्चुअल सेशन आयोजित हुआ. इस सेशन में में बीटल्स के साथ ही हर एक बैंड के बारे में भी मंथन हुआ.

द बीटल्स आर फॉरएवर का लाइव सेशन, Online sessionThe Beatles Are Forever
'द बीटल्स आर फॉरएवर' का ऑनलाइन सेशन आयोजित

By

Published : May 9, 2020, 10:24 PM IST

जयपुर. दुनिया के सबसे प्रसिद्ध रॉक बैंड- बीटल्स के ब्रेकअप के 50 साल पूरे होने पर जयपुर शहर के बीटल्स प्रेमियों द्वारा शनिवार को एक वर्चुअल सेशन का आयोजन किया गया. इस सेशन का विषय 'द बीटल्स आर फॉरएवर' रखा गया. सेशन के दौरान बीटल्स की यात्रा, इसके रूपांतरण, संगीत की दीर्घायु और उनके ब्रेकअप के कारण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई.

इस सेशन में म्यूजिक फेस्टिवल प्रोड्यूसर सिद्धार्थ चतुर्वेदी, लीड सिंगर और बेस गिटारिस्ट, पब्लिशर विजय एंड्रयूज, सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर टीचर्स मेलविन केस्टलीनो और बीटल्स रिसर्चर जगदीप सिंह प्रतिभागी रहे. सेशन में बीटल्स के साथ ही हर एक बैंड के बारे में भी मंथन हुआ.

पढ़ेंःमोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

जिसमें सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने संगीत की विभिन्न शैलियों के बारे में चर्चा की और पॉप, रॉक के साथ-साथ रॉक और रोल शैलियों के बीच अंतर के बारे में बताया. वहीं मेलविन केस्टलीनों ने विभिन्न ब्रांडों पर बीटल्स के प्रभाव पर प्रकाश डाला. उन्होंने अपने बैंड का प्रथम अनुभव शेयर किया और बताया कि बीटल्स को लेकर दर्शकों में आज भी क्रेज है.

ऑनलाइन सेशन में विजय एंड्रयूज ने बीटल्स के इंडियन कनेक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि वह कभी-कभी सितार बजाया करते थे और उनकी भारत यात्रा जो उनकी रचनात्मक को जगाने में सहायक थी. उन्होंने यह भी बताया कि जॉर्ज हैरिसन ने बैंड में भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि जागृत की थी.

पढ़ेंःचूरू में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 4 नायब तहसीलदारों को बनाया गया कार्यपालक मजिस्ट्रेट

सेशन में सह-प्रमुख गायक और रिदम जॉन लेनन, बास वादक पॉल मैककार्टनी, गिटारवादक और रिंगो स्टार जॉर्ज हेरिजन पर भी चर्चा हुई. साथ ही सेशन का बैंड के कुछ प्रसिद्ध गीतों को भी इस सेशन के दौरान गाया गया जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details