जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार घातक होती जा रही है.इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसपर अब 18 से 44 साल की आयु के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है. बता दें कि बुधवार शाम 4 बजे से पंजीयन की सुविधा शुरू हो गई. हालांकि कुछ समय तक ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले लोगों को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में यह दिक्कत दूर हो गई और अब ऑनलाइन पंजीयन का काम चल रहा है.
बता दें कि राजस्थान में इस आयुवर्ग के लोगों को भी वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. यह वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वेबसाइट निर्धारित की है. जिसका ऐड्रेस https://selfregistration.cowin.gov.in है. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक वन टाइम पासवर्ड आएगा. जिसे वेबसाइट पर दिख रहे बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करना होगा.