राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इम्पैक्ट पोर्टल की शुरुआत, अब सोनोग्राफी मशीनों का हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - Rajasthan news

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Minister Raghu Sharma) ने इम्पैक्ट पोर्टल (Impact Portal Rajasthan) का शुभारंभ किया. इस पोर्टल पर सोनोग्राफी मशीन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.

Minister Raghu Sharma, Impact Portal Rajasthan
इम्पैक्ट पोर्टल की शुरुआत

By

Published : Sep 25, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 5:12 PM IST

जयपुर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को सोनोग्राफी मशीनों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का वर्चुअल (Online registration of sonography machines) शुभारंभ किया. 'इम्पैक्ट' पोर्टल से सोनोग्राफी मशीनों के निर्माताओं, आयातकों, वितरकों, डीलर्स आदि के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.

राज्य के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ में सोनोग्राफी मशीनों के निर्माताओं, आयातकों, वितरकों, डीलर्स आदि के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब तक ऑफलाइन थी लेकिन प्रक्रिया के ऑनलाइन होने से आवेदक फर्म की ओर से संबंधित दस्तावेज एवं निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकेगी.

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि संबंधित आवेदन पत्र का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे. उन्हें एसएमएस से सूचित किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए यूजर मैन्युअल पीसीपीएनडीटी के इम्पैक्ट सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध करवाया गया है.

यह भी पढ़ें.Farm Law 2020 को Bypass करने वाला राजस्थान कृषि बिल राजभवन में अटका..सरकार कई बार उठा चुकी है सवाल

राज्य में वर्तमान में इस श्रेणी में आने वाली 63 फर्म पंजीकृत हैं. जिनमें 11 आयातक, 13 निर्माता, 28 डीलर, 5 वितरक आदि शामिल हैं. पूर्व से पंजीकृत फर्मों को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं. डॉ. शर्मा ने बताया कि इस साल राज्य के कुल 2150 सोनोग्राफी केंद्रों के 1472 निरीक्षण किए जा चुके हैं. पीसीपीएनडीटी अधिनियम लागू होने के पश्चात अब तक राज्य में कुल 159 डिकॉय कार्रवाई की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि साल 2020-21 में कोरोना काल में गर्भवती महिला के संभावित संक्रमण के दृष्टिगत और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य के जोखिम को ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर समय-समय पर गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों और लॉकडाउन के कारण अधिक संख्या में डिकोय ऑपरेशन संभव नहीं हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि साल 2021 में 4 डिकोय कार्रवाई की जा कर कुल 8 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 2 सोनोग्राफी केंद्र को सीज किया गया है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details