जयपुर.राजस्थान में आज यानी गुरुवार से सरसों व चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए सहकारिता मंत्री अंजना ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सरसों एवं चने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर 264-264 केन्द्र और ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 387-387 खरीद केन्द्र खोले गए हैं.
पंजीयन के समय किसान लेकर आए ये दस्तावेज...
आंजना ने बताया कि किसान के उपज के सही मूल्य मिलने के हक को कोई छीन न सके, इसे सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पुख्ता व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि किसान ई-मित्र केन्द्र या संबंधित खरीद केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. पंजीयन के लिए जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक आवश्यक दस्तावेज है, जिन केन्द्रों पर ऑनलाइन गिरदावरी की सुविधा उपलब्ध है, वहां किसान ऑनलाइन गिरदावरी प्राप्त कर सकते है. पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों को गिरदावरी प्राप्त करने में असुविधा न हो इस उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों व चना खरीद/पंजीयन के लिए कृषि पर्यवेक्षकों को गत वर्ष की जारी गिरदावरी रिपोर्ट को इस वर्ष के लिए प्रमाणित करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है.
पढ़ें :राजस्थान में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं आयोजित होंगे होली एवं शब-ए-बारात के कार्यक्रम
एक मोबाइल नम्बर पर एक किसान का ही होगा रजिस्ट्रेशन...
सहकारिता मंत्री ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जायेगा तथा पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा. उन्होंने बताया कि किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक एवं जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी.
किसान रजिस्ट्रेशन से पूर्व बैंक खाता विवरण कर लें जांच...
आंजना ने बताया कि किसान को पंजीयन करवाने के लिए 31 रुपये का भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि किसान को जनआधार कार्ड से संबद्ध बैंक खाता का विवरण की जांच कर लेनी चाहिये. यदि कार्ड में बैंक खाता विवरण गलत दर्ज है तो रजिस्ट्रेशन से पूर्व उसे दुरस्त करवा लें. रजिस्ट्रेशन के समय बैंक खाता संख्या का विवरण को सही ढंग से अपलोड करवाए ताकि भुगतान प्राप्त करने में किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
सहकारिता मंत्री ने बताया कि निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 4650 रुपये व चना 5100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार तैयार कर लाए. उन्होंने कहा कि किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचान व भुगतान आदि के संबंध किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए वे टोल फ्री नम्बर 18001806001 पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं.