जयपुर. प्रदेश में मंगलवार से समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा. इस बार प्रदेश के 319 केंद्रों पर 1 से 7 नवंबर तक खरीद प्रस्तावित है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी.
15 अक्टूबर से समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद शुरु आंजना ने बताया कि मूंग खरीद के लिए 150, उड़द के लिए 60, मूंगफली के लिए 72 और सोयाबीन के लिए 37 खरीद केंद्र चिन्हित किए गए हैं. उनके अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 19 खरीद केंद्र अधिक खोले गए हैं. सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ईमित्र और खरीद केंद्र पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक की गई है.
जयपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार को मूंग की 3 लाख , उड़द की 96 हजार, सोयाबीन की 3 लाख 54 हजार और मूंगफली की 3 लाख 07 हजार मैट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य भेजे गए थे और केंद्र से अनुमति मिलते ही खरीद शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बहरोड़: न्याय नहीं मिलने पर आईजी से मिली पीड़िता, पति ने ही बनाया गलत काम करने का दबाव
सहकारिता मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि पंजीकरण के अभाव में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं हो पाएगी. आपको बता दें कि इस बार वर्ष 2019-20 के लिए प्रदेश में मूंग के लिए 7050, उड़द के लिए 5700, मूंगफली के लिए 5090 और सोयाबीन के लिए 3710 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है.