राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार सरसों और चने के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू करेगी...7 मार्च तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन - Jaipur

गहलोत सरकार ने सरसों और चने के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू करेगी. किसान सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 13 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. कोटा संभाग के किसान 7 मार्च से ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस बार सरसों और चने के लिए बायोमेट्रिक तरीके से पंजीयन पहली बार शुरू किया गया है.

समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू

By

Published : Mar 6, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार ने सरसों और चने के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू करेगी. किसान सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 13 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. कोटा संभाग के किसान 7 मार्च से ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस बार सरसों और चने के लिए बायोमेट्रिक तरीके से पंजीयन पहली बार शुरू किया गया है.


सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि राज्य में सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 13 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू किया जाएगा. इसके अलावा कोटा संभाग में 7 मार्च से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए राज्य ने सरसों के 248 और चने के 209 केंद्र खोले हैं.


पंजीयन के लिए यह दस्तावेज लाये किसान
सहकारिता मंत्री ने बताया कि उपज के सही मूल्य के हक को कोई छीन नहीं सके इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पुख्ता व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि किसान ई मित्र केंद्र से संबंधित खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है इसके लिए किसान को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी, बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति लानी होगी। गिरदावरी के पी 35 का क्रमांक एवं दिनांक भी अपलोड करवाना होगा.
उन्होंने बताया कि जो किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहा है. उसे स्वयं ई मित्र केंद्र पर जाना होगा और अपना बायोमेट्रिक पंजीयन कराना होगा. इसके बाद ही किसान का रजिस्ट्रेशन होगा. सरसों और चने के लिए पहली बार ही बायोमेट्रिक तरीके से पंजीयन शुरू किया गया है ताकि खरीद में पारदर्शिता बनी रहे.

एक मोबाइल नंबर से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा
किसान को पंजीयन कराने के लिए 25 का भुगतान करना होगा. किसान को भामाशाह कार्ड से संबंधित बैंक खाते का विवरण की भी जांच कर लेनी चाहिए यदि कार्ड में बैंक का खाता विवरण गलत दर्ज है तो उसे सही करवा ले. रजिस्ट्रेशन के समय बैंक खाता संख्या का विवरण को सही ढंग से अपलोड करवाएं ताकि भुगतान प्राप्त करने में किसान को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू


ये रहेगा सरसो और चने का समर्थन मूल्य
सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि निर्धारित केंद्रों पर सरसों 4200 व 4620 रुपए के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को एफएक्यू मापदंडों के अनुसार ही तैयार करके लाएं.


समस्या हो तो टोल फ्री पर करें फोन
किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उपज के बेचान, भुगतान आदि के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसके लिए एक टोल फ्री नंबर दिया गया है. समस्या होने पर किसान टोल फ्री नंबर 18001806001 पर कॉल करके समस्या का समाधान पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details