जयपुर. पाक विस्थापितों को अब भारतीय नागरिकता के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सरकार ने पाक विस्थापितों की नागरिकता प्रक्रिया को सरलीकरण करते हुए इसे अब ऑनलाइन कर दिया है. इसके तहत पाक विस्थापितों को अब महज 1 सप्ताह के भीतर नागरिकता मिलने प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. हालांकि इसके लिए पाक विस्तापित को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पूरा करना होगा.
भारत सरकार ने पाक विस्थापितों को नागरिकता देने की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है. गृह विभाग के शासन सचिव एनएन मीणा ने बताया कि प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद राज्य में लंबे समय से निवासरत पाक नागरिकों को नागरिकता लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से राजस्थान में निवासरत पाक नागरिकों को लेकर सरकार संवेदनशील है. इसी क्रम में सरकार ने नवंबर में ऑनलाइन भारतीय नागरिकता पोर्टल के माध्यम से लंबे आवेदन करने वाले 30 पाक विस्तापितों को ऑनलाइन नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किए हैं.