जयपुर. अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग ऋण स्वीकृति के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने शुक्रवार को सचिवालय में ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात की और इस पोर्टल को लेकर जानकारी दी.
मंत्री भंवर लाल ने कहा कि राजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को रियायत ब्याज दर पर स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराया जाता है. आवेदन की प्रक्रिया अभी तक ऑफलाइन की जा रही थी जिससे ऋण आवेदन से लेकर ऋण स्वीकृति तक बहुत अधिक समय लग रहा था. ऋण के लिए बार-बार निगम कार्यालय के चक्कर लगाए जा रहे थे. लेकिन अब ऋण प्रक्रिया को आसान करने के उद्देश्य से ऋण स्वीकृति एवं वितरण करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग से कराया गया है.
इसके बाद अब अनुसूचित जाति-जनजाति सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन और अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को ऋण आवेदन पत्र ईमित्र के माध्यम से या आवेदक स्वयं अपनी एसएसओ आईडी तैयार कर ऋण आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन ऋण प्रक्रिया के माध्यम से ऋण को अब ऋण हेतु लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.