राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद रामचरण बोहरा की मुख्यमंत्री से मांग: स्कूलों में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों शैक्षणिक व्यवस्था हो - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने सीएम गहलोत से कहा है कि स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प खुले रहने चाहिएं. केवल ऑफलाइन का विरोध करते हुए सासंद ने उनके आग्रह पर सकारात्मक निर्णय की अपील की है.

Ramcharan bohra
Ramcharan bohra

By

Published : Nov 16, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर. शहर के एक निजी स्कूल में 2 स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने स्कूलों में पूरी तरह शैक्षणिक व्यवस्था ऑफलाइन करने का विरोध किया है. बोहरा ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प खुले रखने की मांग की है.

बोहरा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार कोरोना के मामले एकदम से फिर बढ़ने लगे हैं. उसके बाद जनता और सरकारी स्तर पर सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. बोहरा ने यह भी कहा कि हाल ही में स्कूलों में ऑनलाइन शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह बंद करना भी गलत निर्णय है क्योंकि कोरोना के इस कालखंड में कब तीसरी लहर आ जाए पता नहीं.

सांसद रामचरण बोहरा की मुख्यमंत्री से मांग

पढ़ें:Corona Infection In Children : SMS स्कूल में दो बच्चे हुए कोरोना संक्रमित...8 दिन में कुल 3 बच्चे हुए पॉजीटिव, स्कूल खोलने पर एतराज

बोहरा ने कहा कि ऐसे में जो बच्चा ऑफलाइन शैक्षणिक व्यवस्था का लाभ लेना चाहता है, उसे यह सुविधा मुहैया कराएं. जो ऑनलाइन शिक्षा चाहता है, उसे रोका ना जाए. बोहरा ने इस दौरान जयपुर के निजी स्कूल में कोरोना पॉजिटिव आए दो बच्चों का उदाहरण भी दिया और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे उनकी मांग पर सकारात्मक निर्णय लें.

Last Updated : Nov 16, 2021, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details