जयपुर.लोक अदालत के जरिए दोनों पक्षों की आपसी सहमति से यह मुकदमा का अंतिम निस्तारण हो जाता है. वहीं, न्यायपालिका पर भी मुकदमों का बोझ नहीं पड़ता. इससे एक कदम आगे बढ़कर अब देश में ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
इसके लिए प्रदेश को ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है. इसके तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 22 अगस्त को ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित की जाएगी.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ऑनलाइन विवाद निस्तारण को प्रोत्साहित करने के लिए ओडीआर प्लेटफार्म का उपयोग करने का सुझाव दिया है. जिससे समय एवं धन की बचत होती है और लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुगमता से हो जाता है.