राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट और निचली अदालतों में सुनवाई का समय बढ़ा...ऑनलाइन ही होगी सुनवाई - राजस्थान न्यूज़

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की अध्यक्षता में शनिवार को न्यायाधीशों और वकीलों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुकदमों की सुनवाई का समय बढ़ाने और फिलहाल ऑनलाइन ही सुनवाई करने का निर्णय लिया गया है.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan News
राजस्थान हाईकोर्ट में बढ़ा मुकदमों की सुनवाई का समय

By

Published : May 16, 2020, 3:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में लॉकडाउन 4.0 की अवधि में मुकदमों की सुनवाई ऑनलाइन ही की जाएगी. हालांकि सुनवाई के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, निचली अदालतों में भी इस दौरान अति आवश्यक मुकदमा पर ही सुनवाई की जाएगी.


मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की अध्यक्षता में शनिवार को न्यायाधीशों और वकीलों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि राजस्थान हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई अब तक चली आ रही ऑनलाइन पद्धति से ही जारी रहेगी. वहीं, मुकदमों की सुनवाई के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है.

पढ़ें:वित्त मंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए की गई घोषणा आंकड़ों का मायाजाल: सीएम गहलोत

पहले जहां मुकदमों की सुनवाई सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक होती थी. वहीं, अब कोर्ट का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक टी ब्रेक रहेगा और मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी. जबकि पहले किसी तरह का टी ब्रेक नहीं होता था. ऐसे में मुकदमों की सुनवाई का समय एक घंटा ही बढ़ा है.

निचली अदालतों में भी सुनवाई का समय इसी तरह बढ़ाया गया है. इसी तरह बैठक में निर्णय लिया गया कि निचली अदालतों में भी फिलहाल अति आवश्यक मामलों पर ही सुनवाई की जाएगी. इस दौरान बैठक में वकीलों की ओर से सुझाव दिया गया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती कर उन्हें सिर्फ 14 दिन का ही रखा जाए. हालांकि इस संबंध में हाईकोर्ट की फुल बेंच अलग से निर्णय करेगी.

पढ़ें:विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए सरकार कटिबद्ध, अबतक 87 पहु्ंचे : सीएम गहलोत

गौरतलब है कि लॉकडाउन के शुरुआत में 2 घंटे सुनवाई की जाती थी. जिसे पिछले दिनों बढ़ाकर ढाई घंटे किया गया था. वहीं, अब तीसरी बार अदालती समय में बढ़ोतरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details