जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक ठगी जयपुर के पुलिसकर्मी के साथ हुई है. जहां पुलिसकर्मी को वॉशिंग मशीन के लिए कस्टमर केयर से फोन आया और पुलिसकर्मी के खाते से करीब 73 हजार रुपए निकाल लिए गए.
पढ़ेंःकोटा: दादाबाड़ी CHC में चिकित्सकों का अभाव, पार्षद ने अधीक्षक को दिया ज्ञापन
जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी ने वॉशिंग मशीन सेट करवाने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया. किन्ही कारणों से फोन नंबर पर बात नहीं हो पाई, लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि हम कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं. पुलिसकर्मी ने वॉशिंग मशीन के बारे में जानकारी की बात की.
पढ़ेंःचूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर
बदमाशों ने मदद करने का झांसा देकर मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया और पुलिसकर्मी के खाते से 73 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित आरएसी जवान राम सिंह ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक मशीन सेट करवाने के लिए कस्टमर केयर पर फोन किया था. कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और खाते की जानकारी ले ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.