जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. साइबर ठग एक के बाद एक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाकर उनसे लाखों रुपए हड़पने में लगे हुए हैं. साइबर ठगी का नया प्रकरण शास्त्री नगर थाना इलाके में सामने आया है. जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी कर ली.
ठगी के प्रकरण में पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि सरकारी नौकरी से रिटायर हुए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को फेसबुक पर एक विदेशी युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. बुजुर्ग व्यक्ति ने युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. उसके बाद दोनों में चैटिंग होने लगी. चैटिंग करने वाली युवती ने खुद को लंदन निवासी बताया और साथ ही भारत आकर जयपुर में घूमने की इच्छा जाहिर की.
पढ़ें:अलवर में युवती से दुष्कर्म मामला, पीड़ता पक्ष के लोगों ने की आरोपी परिवार की पिटाई
मंगलवार को बुजुर्ग व्यक्ति के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और यह कहा कि आप की महिला मित्र लंदन से घूमने के लिए जयपुर आई है. जिसके पास सामान ज्यादा है और साथ ही 2 करोड रुपए का एक डीडी भी है. दोनों ही चीजें कस्टम विभाग के अंतर्गत तय मापदंडों से अधिक है. ऐसे में 2.50 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा, तभी जाकर युवती को एयरपोर्ट से छोड़ा जाएगा. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति को 2.50 लाख रुपए का जुर्माना भरने के लिए एक बैंक खाते की जानकारी दी गई. बुजुर्ग व्यक्ति ने उक्त राशि जमा करवा दी.
इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य को इस बात का पता चला और उसने जब पड़ताल की और उन नंबर पर फोन किया, जिससे एक महिला ने कस्टम अधिकारी बन जुर्माना राशि जमा कराने के लिए कहा था, तो वह नंबर बंद आए. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार के सदस्य की तरफ से शास्त्री नगर थाने में साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में भी विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर एक महिला के साथ 4.50 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था. राजधानी में लगातार इस प्रकार की ठगी के मामले बढ़ रहे हैं.