जयपुर.अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ विभागीय कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर खासा असर पड़ा है. बच्चों की शिक्षा को जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था शुरू की जाए. मंत्री सालेह मोहम्मद ने अधिकारियों को 7 दिन में कार्य योजना बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जितना जल्द हो सके, उतना जल्दी ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि बच्चों को शिक्षा से दूर नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिश थी कि मदरसों में जो बच्चों को स्कूली शिक्षा मिल रही है, वो नियमित मिले. जिसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जल्दी मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
पढ़ें-राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश