जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित विद्याश्रम स्कूल में पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने के विरोध में अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. अभिभावकों ने आज शनिवार को स्कूल के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन (Parents Protest in Jaipur) किया. इन अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन फीस के नाम पर बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर रहा है.इस मामले को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ ने भी स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक घनश्याम दत्त जाट को ज्ञापन दिया है.
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि उनके पास अभिभावक अमित अग्रवाल ने शिकायत की थी. इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक फीस की जानकारी देने की जगह मनमाने तरीके से फीस जमा करवाने का दबाब बना रहा है. फीस जमा नहीं होने पर बच्चों को पढ़ाई और परीक्षा देने से रोका जा रहा है.