राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के मदरसों में सरकारी आदेश हुए हवा, नहीं लग रही बच्चों की ऑनलाइन क्लास

सरकारी आदेश किस तरह से हवा में उड़ाए जाते हैं, इसकी बानगी की प्रदेश के मदरसों में देखने को मिल रही है. प्रदेश के मदरसों में ऑनलाइन क्लासेज चलाने के आदेश होने के बावजूद भी अभी तक वहां ऑनलाइन क्लास की शुरुआत नहीं की गई है. यह आदेश कुछ दिनों पहले मदरसा बोर्ड की ओर से जारी किए गए थे.

By

Published : Jul 28, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर न्यूज, मदरसा ऑनलाइन क्लासेज, jaipur news
मदरसों में नहीं लग रही ऑनलाइन क्लास

जयपुर.प्रदेश सहित पूरे देश में कोविड 19 के कारण स्कूलों को बंद रखा गया है. स्कूलों में बच्चों की क्लास नहीं लगने के कारण स्कूल प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की गई थी. सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही है, जिससे कि कोविड 19 के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो. लेकिन उस समय मदरसों में बच्चों की तालीम के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत नहीं की गई थी.

मदरसों में नहीं लग रही ऑनलाइन क्लास

वहीं जब मीडिया में इस मुद्दे को उठाया गया तो, मदरसा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन क्लासेज चलाने को लेकर एक आदेश जारी किया गया था. आदेश को 15 दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक प्रदेश के मदरसों में बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत नहीं की गई है. खुद मदरसा पैरा टीचर्स ने इसका विरोध जताया है.

बता दें कि, प्रदेश के मदरसों में करीब 2 लाख बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं. लेकिन कोविड 19 के कारण मदरसों के बंद होने के कारण उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए ही मदरसा बोर्ड ने ऑनलाइन क्लासेज चलाने का आदेश जारी किया था.

ये पढ़ें:राजस्थान सियासी घमासान के बीच भाजपा का एक और परिवाद

राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मसूद अख्तर ने कहा कि, आदेश में ही कुछ खामियां हैं. आदेश में कहा गया है कि, मदरसों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाए. जबकि प्रदेश में अधिकतर मदरसे कक्षा 1 से 5 तक के लिए चलाए जाते हैं.

साथ ही मसूद अख्तर ने कहा कि, आदेश के बाद भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू कराने की पूरी जिम्मेदारी मदरसा बोर्ड की होती है. लेकिन अभी तक 15 दिन होने के बावजूद भी मदरसों में ऑनलाइन क्लासेज शुरू नहीं कराई गई है. मदरसा बोर्ड को जल्द से जल्द मदरसों में ऑनलाइन क्लासेज चलानी चाहिए. उन्होंने मांग की है कि, कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details