राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते तीन आरोपी गिरफ्तार, 8 मोबाइल और लैपटॉप बरामद - Betting on England vs Pakistan cricket match

जयपुर में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए (Three accused arrested in betting case) हैं. आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 16230 रुपए सट्टा राशि व अन्य सामान बरामद किया गया है. आरोपी इंग्लैंड-पाकिस्तान और भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे.

Online betting busted in Jaipur, three accused arrested
क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते तीन आरोपी गिरफ्तार, 8 मोबाइल और लैपटॉप बरामद

By

Published : Oct 4, 2022, 4:11 PM IST

जयपुर.राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three accused arrested in betting case) है. भारत-दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड-पाकिस्तान पर ऑनलाइन लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगाया जा रहा था. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी संजय कुमार, रोहित और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.

शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के मुताबिक भारत-दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड-पाकिस्तान पर ऑनलाइन लैपटॉप मोबाइल के माध्यम से जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. एक लैपटॉप, 6 मोबाइल चार्जर, बिजली बोर्ड और 16230 रुपए सट्टा राशि समेत हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद किए गए हैं.

पढ़ें:ऑनलाइन सट्टा : चूरू के बुंटिया गांव से गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, 15 लाख के मोबाइल जब्त

डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल मीणा और एसीपी मानसरोवर हरि शंकर के निर्देशन में शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने ऑनलाइन माध्यम से लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन एप के माध्यम से क्रिकेट मैच पर दांव लगाकर सट्टा खेलने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सट्टा राशि समेत हिसाब किताब का रजिस्टर जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details