जयपुर.राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three accused arrested in betting case) है. भारत-दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड-पाकिस्तान पर ऑनलाइन लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगाया जा रहा था. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी संजय कुमार, रोहित और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.
शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के मुताबिक भारत-दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड-पाकिस्तान पर ऑनलाइन लैपटॉप मोबाइल के माध्यम से जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. एक लैपटॉप, 6 मोबाइल चार्जर, बिजली बोर्ड और 16230 रुपए सट्टा राशि समेत हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद किए गए हैं.