जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) ने अब स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (postgraduate course) में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके लिए 18 से 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) होंगे. वहीं प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर को संभावित है.
राजस्थान विश्वविद्यालय की प्रवेश कार्यक्रम संयोजक डॉ. रश्मि जैन ने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 18 से 25 नवंबर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदनकर्ताओं को निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी. प्रवेश परीक्षा के प्रथम चरण में दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें. Upen Yadav का जयपुर में लंबित मांगों के लिए अनूठा विरोध: बेरोजगारों ने स्टॉल लगाकर बेचे पकौड़े, जताया सरकार का विरोध
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के 35 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. जो विषय से संबंधित होंगे. हर विषय के प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद 29 नवंबर को प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. स्नातकोत्तर विषयों, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र सहित अन्य जानकारियां बाद में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी.