जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही सरकार ने स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल्स को खोलने की अनुमति जारी कर दी थी. अब राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक के विद्यार्थियों के हॉस्टल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी 4 फरवरी से शुरू होने जा रही है. हॉस्टल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी है.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, स्नातक विद्यार्थियों के हॉस्टल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी तक चलेगी. जबकि बैंक चालान के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी 16 फरवरी तक जमा करवाई जा सकेगी. आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने से पहले कॉलेज से सत्यापित करवाना जरूरी होगा.
पढ़ें- फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट: पुलिस को सूचना देने वाला कर्मचारी ही निकला मुख्य साजिशकर्ता
कॉमर्स कॉलेज के बीकॉम, बीबीए, बीसीए (प्रथम वर्ष) के विद्यार्थियोंन को महाराणा प्रताप छात्रावास में प्रवेश के लिए कॉमर्स कॉलेज में हार्डकॉपी जमा करवानी होगी. जबकि, राजस्थान कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष और बी.लिब के विद्यार्थियों को विवेकानंद छात्रावास में प्रवेश के लिए राजस्थान कॉलेज में हार्डकॉपी जमा करवानी होगी. स्नातक कोर्स के केवल एससी वर्ग के विद्यार्थियों को अरावली छात्रावास में प्रवेश के लिए मुख्यआवास अधिकारी कार्यालय में हार्डकॉपी जमा करवानी होगी.
इसी तरह महाराजा कॉलेज के बीएससी, बीसीए के विद्यार्थियों को गोखले छात्रावास में प्रवेश के लिए गोखले छात्रावास में हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी. महारानी कॉलेज के सभी स्नातक कोर्स के प्रथम वर्ष की जो छात्राएं एनिबिसेन्ट छात्रावास में प्रवेश लेना चाहती हैं. उन्हें एनिबिसेन्ट छात्रावास में हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी. इसी तरह महारानी कॉलेज के सभी स्नातक कोर्स की प्रथम वर्ष की वे छात्राएं जो मदर टेरेसा छात्रावास में प्रवेश लेना चाहती हैं, उन्हें मदर टेरेसा छात्रावास में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी.