जयपुर. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए श्रेणी वार खाली सीटों पर दोबारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 7 से 13 सितंबर तक छात्र खाली सीटों पर ऑनलाइन आवेदन कर (Admission on vacant college seats) सकेंगे.
प्रदेश के विधि और स्कूल ऑफ आर्ट्स को छोड़कर सभी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन का छात्रों को एक और मौका मिला है. इसे लेकर बुधवार से आवेदन शुरू किए जा सकेंगे. ये दौर 13 सितंबर तक चलेगा. वहीं 14 सितंबर को प्राप्त आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की आखिरी तारीख रहेगी. इसके बाद 16 सितंबर को खाली सीटों पर प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि 23 सितंबर को मूल दस्तावेजों का सत्यापन और 24 सितंबर को ई मित्र पर शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि होगी. इसके बाद 28 सितंबर को प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि 29 सितंबर को नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटित किया जाएगा. कोविड-19 के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.