जयपुर.प्रदेश में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के छात्रावास और आवासीय विद्यालयों में शनिवार से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है.
राज्य में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय और अनुदानित छात्रावासों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 18 जून तक आवेदन किया जा सकता है. महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए 30 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
20 मई से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन
राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों के साथ राजकीय और अनुदानित छात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए 20 मई से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे. इसके तहत विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में 18 जून और महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए 30 जून तक पोर्टल खुला रहेगा.
पढ़ेंःभीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील, घरों में रहकर अदा करें ईद की नमाज
प्रवेश के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर विभाग के संयुक्त निदेशक (एनालिस्ट सिस्टम) मुख्यावास के फोन नंबर 0141-2226654 और छात्रावास प्रशाखा के फोन नं 00141-2226611 पर संपर्क किया जा सकता है. इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाईट बसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर डाल दी गई है.