जयपुर.राज्यसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके भाजपा प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत का कहना है कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा उसे उन्होंने निभाया, जिसकी उन्हें संतुष्टि हैं. हालांकि अपनी हार को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का उदाहरण मीडिया में गिना डाला. लखावत ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी भी चुनाव लड़कर हार चुकी हैं, तो क्या हुआ.
लखावत के अनुसार पार्टी ने जिस मकसद से इस चुनाव में उन्हें बतौर प्रत्याशी उतारा था, उसमें भाजपा सफल हुई और उनके चुनाव में उतरने से सरकार भी फ्लेक्सिबल हुई और धरातल पर आई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. इसीलिए पार्टी का आदेश उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश को वो अपना दायित्व समझकर निभाते आए हैं. लखावत के अनुसार पार्टी भविष्य में भी उन्हें जो निर्देश देगी उसकी पालना करेंगे.
पढ़ें-राज्यसभा चुनाव परिणाम 2020: कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत