जयपुर.पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी हिम्मत गुर्जर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में ब्रह्मपुरी थाने के सब इंस्पेक्टर रामकिशोर, हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल अमीलाल, प्रदीप कुमार और प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी विमलेश मीणा और बाबूराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. आरोपियों ने बरकत नगर इलाके में 11 जनवरी को कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी विमलेश मीणा पहले भी नकबजनी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी नशा करने के आदी हैं, अपना नशा करने का शौक पूरा करने और मौज-मस्ती करने के लिए कॉलोनियों के मकानों में घुसकर सूना मकान देखकर चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं. इसके बाद चोरी का माल बेचकर मौज मस्ती करते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने की हत्या, 30 घंटे में गिरफ्तार
रेस्टोरेंट्स की आड़ में अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा
राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध का पिलाने पर स्काय व्यू कैफे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. अवैध हुक्का बार संचालित करने के मामले में हुक्का बार मालिक समेत दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर चार अवैध हुक्के और हुक्का फ्लेवर जप्त किए गए हैं. पुलिस ने अवैध हुक्का बार संचालित करने के मामले में आरोपी लक्ष्मण चंदलानी, प्रदीप कुमार और जय कुमार खेमनानी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:सीकर: दो सगी बहनों ने दो सगे भाइयों के खिलाफ लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई