राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी - गहलोत सरकार के एक साल

मुख्यमंत्री गहलोत का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला. गहलोत ने कहा कि देश मे चल रहा है खतरनाक खेल, नागरीकता संशोधन कानून, 370 जैसी बाते कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही है तैयारी, तो वहीं चुनावी बॉण्ड को बताया देश का सबसे बड़ा स्कैण्डल कहा इसके जरिये करप्शन को भाजपा ने सिस्टम में डाल दिया.

jaipur news,  जयपुर की खबर,  राजस्थान सरकार,  rajasthan government
मोदी पर गहलोत का तीखा प्रहार

By

Published : Dec 16, 2019, 6:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार मंगलवार को अपना एक साल पुरा करने जा रही है. इस दौरान सोमवार को अपने आवास पर मुख्मयंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. नागरिकता संशोधन बिल को लेकर उन्होने बड़ी बात कहते हुए कहा कि देश में एक खतरनाक खेल चल रहा है और हिंदु राष्ट्र बनाने के लिए देश में धरातल तैयार किया जा रहा है.

मोदी पर गहलोत का तीखा प्रहार

गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक ऐसे निर्णय लिये जा रहें है जो देश की इकॉनमी को पटरी पर लाने की बजाय दूसरे एजेंडे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिसके तहत वो राष्ट्रवाद की बात करते है, 370 की बात करतें है और अगर विपक्षी पार्टीयां कुछ कहती है तो वो उसे राष्ट्रद्रोही और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला कहने लगते है. गहलोत ने कहा कि यही कारण है कि जहां देश में मनमोहन सरकार के समय भारत और चाइना की बात होती थी कि ये दोनो देश विश्व इकॉनमी में आगे होंगे लेकिन वहीं, अब देश में भारत पाकिस्तान की बात होने लगी है.

पढ़ेंः जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान

गहलोत ने कहा कि वह मोदी सरकार के बारे में इसलिए बोल रहे है ताकी ये सारी बातें और सच्चाई सीधा उन तक पहुंच जाये. गहलोत ने कहा कि चुनावी बॉण्ड देश का सबसे बड़ा स्केंडल है. जिसके जरिये मोदी सरकार ने करप्शन को सिस्टम में डाल दिया है. वहीं, गहलोत ने मोदी सरकार पर राज्यों को मिलने वाले फंड में कटौती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान को केन्द्र से मिलने वाली सहायता राशी में करीब 11 हजार करोड़ रूपये की कमी की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details