जयपुर.राजस्थान सरकार मंगलवार को अपना एक साल पुरा करने जा रही है. इस दौरान सोमवार को अपने आवास पर मुख्मयंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. नागरिकता संशोधन बिल को लेकर उन्होने बड़ी बात कहते हुए कहा कि देश में एक खतरनाक खेल चल रहा है और हिंदु राष्ट्र बनाने के लिए देश में धरातल तैयार किया जा रहा है.
गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक ऐसे निर्णय लिये जा रहें है जो देश की इकॉनमी को पटरी पर लाने की बजाय दूसरे एजेंडे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिसके तहत वो राष्ट्रवाद की बात करते है, 370 की बात करतें है और अगर विपक्षी पार्टीयां कुछ कहती है तो वो उसे राष्ट्रद्रोही और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला कहने लगते है. गहलोत ने कहा कि यही कारण है कि जहां देश में मनमोहन सरकार के समय भारत और चाइना की बात होती थी कि ये दोनो देश विश्व इकॉनमी में आगे होंगे लेकिन वहीं, अब देश में भारत पाकिस्तान की बात होने लगी है.