जयपुर.कोतवाली थाना इलाके में कल्याण जी का रास्ता में एक निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर जवाहर नगर निवासी जगदीश बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
मृतक की पत्नी लाडा देवी ने ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मजदूर टोंक जिले का रहने वाला है, जो हाल में जवाहर नगर टीला नंबर पांच पर रह रहा था. मजदूर मिक्सर मशीन में बजरी रोड़ी डाल रहा था. इस दौरान ऊपर से छज्जा गिर गया और छज्जे के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कल्याण जी के रास्ते में पहले चौराहे पर एक भवन निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान दूसरी मंजिल की छत डालने के लिए बल्ली-फंटे लगाए गए. इस दौरान मजदूर नीचे मिक्सर मशीन में रोड़ी बजरी डाल रहे थे. ऊपर की मंजिल का वजन ज्यादा होने से नीचे वाली छत पर बल्लिया लगाकर सपोर्ट दिया गया था लेकिन वजन नहीं झेल पाने से नीचे वाली छत का छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से नीचे काम कर रहा एक मजदूर उसके नीचे दब गया, जिसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें.प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अशोक जी जनता माफ नहीं करेगी