जयपुर.Etv Bharat से खास बातचीत में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इस समय भीलवाड़ा में सबसे अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में अब भीलवाड़ा समेत ऐसे जिलों में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जहां सबसे अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा में अब तक 21 पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद भीलवाड़ा में लगातार स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. इसके अलावा जयपुर के रामगंज इलाके में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जिसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए 1 किलोमीटर के एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में जितने भी लोग पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे, उनकी स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है.