राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की Etv Bharat के जरिए अपील, कहा- जन सहयोग से ही हारेगा Corona - medical minister raghu sharma

प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब तक 46 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. इन हालातों में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं. लेकिन आमजन के सहयोग के बिना यह जंग जीतीं नहीं जा सकती.

jaipur news  covid 19 news  one to one by medical minister  medical minister raghu sharma  regarding corona virus
चिकित्सा मंत्री की ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Mar 27, 2020, 4:34 PM IST

जयपुर.Etv Bharat से खास बातचीत में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इस समय भीलवाड़ा में सबसे अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में अब भीलवाड़ा समेत ऐसे जिलों में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जहां सबसे अधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

चिकित्सा मंत्री की ईटीवी भारत से खास बातचीत

मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा में अब तक 21 पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद भीलवाड़ा में लगातार स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. इसके अलावा जयपुर के रामगंज इलाके में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जिसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए 1 किलोमीटर के एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में जितने भी लोग पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे, उनकी स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःCorona से जंग के बीच किसानों को राहत, अब आगामी 30 जून तक जमा कराए जा सकते हैं सहकारी फसली ऋण

ऐसे में मंत्री ने आमजन से अपील की है और कहा है कि आमजन की भागीदारी के बिना सरकार कोरोना वायरस जैसी महामारी पर विजय प्राप्त नहीं कर सकती. ऐसे में आमजन को भी अपनी भागीदारी इसमें निभानी होगी और जो गाइडलाइन जारी की गई है उसकी पालना प्रदेशवासियों को करनी होगी.

इसके अलावा बाहर के राज्यों से पैदल चलकर आ रहे लोगों के लिए भी सरकार काम कर रही है. बॉर्डर पर बाहर से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और अगर जरूरत पड़ेगी तो इन लोगों को भी क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details