जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने दुकानदारों और वाणिज्यिक संस्थानों के मालिकों को बड़ी राहत दी है. सरकार के आदेश के अनुसार नियोजित कार्मिकों की संख्या के आधार पर चार श्रेणियों में शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसके तहत 10 कर्मचारियों तक की संख्या वाली दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए एकमुश्त ₹5000 और 11 से 50 तक कार्मिक संख्या के लिए एकमुश्त शुल्क ₹20000 निर्धारित किया गया है.
वहीं 51 से 100 कार्मिक संख्या तक शुल्क ₹50000 और 101 एवं उससे अधिक कार्मिक संख्या पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹150000 निर्धारित किया गया है. इस प्रस्ताव से दुकानदार और वाणिज्यिक संस्थानों को बड़ी राहत मिल सकेगी. इससे पहले इन सभी दुकानदारों और वाणिज्यिक संस्थानों को बार-बार शुल्क देना होता था.