राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवाओं के लिए अच्छी खबर : भर्तियों के लिए अब नहीं होगा बार-बार दस्तावेज सत्यापन, सरकार ने तैयार किया पोर्टल - ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सिस्टम

अब भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रदेश के अभ्यर्थियों को बार-बार दस्तावेज सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. सरकार ने एक पोर्टल डवलप किया गया (Portal for document verification) है, जिसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपलोड करने के बाद पोर्टल के जरिये ही सत्यापन हो जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

One time document verification system in Rajasthan, now no need of repeated doc verification
भर्तियों के लिए अब नहीं होगा बार-बार दस्तावेज सत्यापन, सरकार ने तैयार किया ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सिस्टम

By

Published : Jul 21, 2022, 6:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार होने वाले दस्तावेज सत्यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी. गहलोत सरकार वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम तैयार कर रही (One time document verification system) है. इस सिस्टम के तैयार होने के बाद अभ्यर्थियों को एक बार अपने दस्तावेज सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग की ओर से विकसित पोर्टल पर वन टाईम रजिस्ट्रेशन करना होगा.

सभी विभागों को परिपत्र जारी:राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन भर्ती बोर्ड और विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से होने वाली भर्तियों और दस्तावेज सत्यापन के लिए बार-बार अभ्यर्थियों को चक्कर नहीं काटने पड़े. इसके लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सिस्टम शुरू किया गया है. इसके लिए कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को परिपत्र भेजकर आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए हैं. ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सिस्टम शुरू होने के साथ ही लाखों अभ्यर्थियों को बार-बार होने वाले दस्तावेज सत्यापन से बड़ी राहत मिलेगी.

पढ़ें:जयपुर और जोधपुर में E Mitra At Home सेवा 1 जनवरी से..घर बैठे मिलेंगे ये दस्तावेज

ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन: कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों को जारी परिपत्र में कहा गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ अन्य भर्ती विभागों की ओर से की जाने वाली भर्तियों में अभ्यर्थियों को बार-बार दस्तावेजों के प्रमाणीकरण से छुटकारा दिलाने के लिए one time verification system लागू किया गया है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालयों और डिग्री/डिप्लोमा जारी करने वाले संस्थानों की ओर से उपलब्ध करवाए गए डिजिटलाइज्ड डाटा के आधार पर शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा.

पढ़ें:CBSE : बोर्ड परीक्षा परिणाम दस्तावेजों के लिए ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का प्रयोग

दो चरणों में होगा सत्यापन:

प्रथम चरण का सत्यापन:अभ्यर्थियों को सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग की ओर से विकसित पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थियों से भर्ती पोर्टल पर ऑनलाईन फार्म में शैक्षणिक योग्यताओं की पूर्ति में दिए गए कॉलमों/पैरामीटर्स यथा डिग्री बोर्ड/विश्वविद्यालय वर्ष के साथ रोल नंबर का उल्लेख स्वयं की ओर से किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यताओं में से जिन शैक्षणिक योग्यताओं का डाटा संबंधित शैक्षणिक संस्था/बोर्ड की ओर से डिजिटल रूप में लिंक होंगे. उनका सत्यापन स्वतः ही हो (Auto verification of documents) जायेगा. साथ ही जिन शैक्षणिक दस्तावेजों के डाटा लिंक नहीं होगें, वे दस्तावेज पेंडिंग हो जायेगा.

पढ़ें:RPSC Update: वन टाइम रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू होगा, अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ

द्वितीय चरण का सत्यापन :दूसरे चरण के सत्यापन में राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और अन्य विभागों की ओर से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी के पहले से ऑनलाइन सत्यापित शैक्षणिक दस्तावेजों का मिलान उनके मूल दस्तावेजों कर, पुन: सत्यापित (Re-verified) किया जाएगा और शेष दस्तावेजों की भी भौतिक रूप से जांच कर उन्हें भी सत्यापित किया जायेगा, ताकि भविष्य में अन्य भर्तीयों में अभ्यर्थी के चयनित होने पर बार-बार दस्तावेजों के सत्यापन की आवश्यकता नहीं रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details