जयपुर. प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार होने वाले दस्तावेज सत्यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी. गहलोत सरकार वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम तैयार कर रही (One time document verification system) है. इस सिस्टम के तैयार होने के बाद अभ्यर्थियों को एक बार अपने दस्तावेज सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग की ओर से विकसित पोर्टल पर वन टाईम रजिस्ट्रेशन करना होगा.
सभी विभागों को परिपत्र जारी:राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन भर्ती बोर्ड और विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से होने वाली भर्तियों और दस्तावेज सत्यापन के लिए बार-बार अभ्यर्थियों को चक्कर नहीं काटने पड़े. इसके लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सिस्टम शुरू किया गया है. इसके लिए कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को परिपत्र भेजकर आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए हैं. ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सिस्टम शुरू होने के साथ ही लाखों अभ्यर्थियों को बार-बार होने वाले दस्तावेज सत्यापन से बड़ी राहत मिलेगी.
पढ़ें:जयपुर और जोधपुर में E Mitra At Home सेवा 1 जनवरी से..घर बैठे मिलेंगे ये दस्तावेज
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन: कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों को जारी परिपत्र में कहा गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ अन्य भर्ती विभागों की ओर से की जाने वाली भर्तियों में अभ्यर्थियों को बार-बार दस्तावेजों के प्रमाणीकरण से छुटकारा दिलाने के लिए one time verification system लागू किया गया है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालयों और डिग्री/डिप्लोमा जारी करने वाले संस्थानों की ओर से उपलब्ध करवाए गए डिजिटलाइज्ड डाटा के आधार पर शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा.