राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत पर छापा, 1 क्विंटल नकली देसी घी जब्त - जयपुर खाद विभाग

राजधानी जयपुर में पुलिस और खाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रय की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से करीब 1 क्विंटल मिलावटी देसी घी जब्त की है.

adulterated desi ghee seized, jaipur police
1 क्विंटल मिलावटी देसी घी जप्त...

By

Published : Jan 2, 2021, 10:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मिलावट खोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में पुलिस और खाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रय की सूचना पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके से करीब 1 क्विंटल मिलावटी देसी घी जप्त किया है.

पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि मुहाना थाना इलाके में मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रय किया जा रहा है. सूचना पर मुहाना थाना पुलिस ने मानसरोवर शर्मा मसाला भंडार पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान देसी घी की जांच की गई, तो मिलावटी पाया गया. मिलावटी देसी घी बेचते हुए मिलने पर आरोपी सूरज शर्मा के कब्जे से 1 क्विंटल मिलावटी देसी घी जप्त किया है और सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं. खाद्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें:भीलवाड़ा: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, आवारा पशु ने किया लहूलुहान...गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2050 रुपये और जुआ उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में विश्वकर्मा निवासी जोधराज सिंह और मनीष सिंह को गिरफ्तार किया है.

दो शातिर नकबजनो गिरफ्तार, 5 किलो तांबा बरामद

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो तांबा बरामद किया है. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी अतुल साहू के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया है. विधि से संघर्षरत बालक स्मैक पीने और जकबजनी की वारदात करने के आदी है. आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातें खुलने की संभावना है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। शास्त्री नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें:जोधपुर : नशीली दवा खिलाकर लड़की से रचाई शादी...फिर किया बलात्कार

फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फरार स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 19 वर्ष, 10 वर्ष और 12 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थाई वारंटी महेंद्र सिंह, अशोक और सलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है. स्थाई वारंटी महेंद्र सिंह 12 वर्ष से फरार चल रहा था. स्थाई वारंटी अशोक 10 वर्ष से फरार चल रहा था. स्थाई वारंटी सलीमुद्दीन 19 वर्ष से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details