जयपुर/बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में दिल्ली एम्स की एक एंबुलेंस और बस की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एंबुलेंस पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. जहां स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर एम्बुलेंस में दबे चालक और एक अन्य कर्मी की जान बचाई. वहीं, दूसरा एंबुलेंस कर्मी कोटा निवासी बताया जा रहा है.
एंबुलेंस और बस की टक्कर...
बुधवार को एक कोच बस की टक्कर से दिल्ली एम्स अस्पताल का एंबुलेंस चालक समेत गहरे खाई में जा गिरा. स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर पानी में डूबे एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति समेत चालक को बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली. इस घटना में एंबुलेंस चालक की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए गोधना स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. वहीं एंबुलेंस में सवार दूसरा व्यक्ति सही सलामत है.