जयपुर. ग्रामीण इलाकों में भी अब नकली नोट (Counterfeit Notes) चलाने वाले गिरोह की खबरे सामने आ रही हैं. फुलेरा थाना पुलिस ने खतवाड़ी गांव के पास एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से करीब 2700 रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं.
पढ़ेंःप्रेमी जोड़े ने रचाई शादी...अब जान बचाने के लिए सुरक्षा की गुहार
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. अब पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.
2700 रुपए के नकली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि खतवाड़ी गांव के पास एक बाइक सवार युवक नकली नोट बाजार में चलाने की फिराक में घूम रहा है. इस पर दूदू एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल और सांभर लेक उपाधीक्षक कीर्ति सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
पढ़ेंःजयपुर में वूमन क्राइम: पति की तबियत खराब कहकर बुलाया घर, फिर रेप कर बनाया वीडियो
थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी जगदीश प्रसाद जाट ग्रामीण इलाकों में नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहा था. उसके पास सौ-सौ रुपए की तीन सीरीज के कुल 2700 रुपए बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातों और गिरोह से जुड़े बदमाशों के बारे में खुलासा होने की संभावना है.