जयपुर. प्रदेश में पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और और संवाद के लिए पुलिस मुख्यालय बेहद गंभीर नजर आ रहा है. पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे नवाचारों में अब राजस्थान पुलिस अनसुलझे व अनट्रेस मामलों में जनता का सहयोग लेने जा रही है.
महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस राज्य में गठित सभी प्रकार के अपराधों के प्रति अत्यंत गंभीर है. आमजन बिना किसी भय के अपराधों की जानकारी पुलिस से साझा कर सकेंगे.
राजस्थान पुलिस का एक और नवाचार इसके लिए राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल पर यह सुविधा प्रारंभ की गई है. पोर्टल पर अपराध की रिपोर्टिंग के लिए दो विकल्प मौजूद है.
1. Solve A Crime..
यहां प्रदर्शित अपराध के बारे में जानकारी दी जा सकती हैं
2. Submit A Tip
यहां अन्य किसी भी अपराध के बारे में जानकारी साझा की जा सकती है
दोनों विकल्पों का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने बताया कि राज्य के वह मामले जो अभी तक अनसुलझे हैं, ऐसे मामलों में आमजन के सहयोग की अपेक्षा में राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल पर अपराध सुलझाए नाम से एक लिंक बनाया गया है. जहां प्रदर्शित जघन्य अनसुलझे अपराध मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा सकती है. इस लिंक में केवल प्रदर्शित केस के संबंध में जानकारी दी जा सकती हैं. यदि आमजन के पास इसके अलावा किसी अन्य अपराध के बारे में कोई सामान्य जानकारी है तो सबमिट ए टिप के विकल्प का उपयोग करें.
यह भी पढ़ेंः ईदगाह जा रहे 4 साल के मासूम की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत
पहचान गोपनीय रखकर भी दे सकते हैं जानकारी
यह सुविधा नागरिकों के लिए उनके आसपास के क्षेत्र में होने वाले किसी भी गंभीर अपराध को गुमनाम रूप से दर्ज करने के लिए बनाई गई है. दोनों ही विकल्पों में नागरिकों की पहचान के विवरण की आवश्यकता नहीं है. इसलिए जिस भी नागरिक के पास अपराधों के संबंध में कोई प्रासंगिक जानकारी है तो वे निश्चित होकर पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं. इसमें उनके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रहेगी.