जयपुर.राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) के नाम पर एक युवक के साथ बदमाशों ने एक लाख रुपए की लूट की है. वारदात को लेकर महेश नगर निवासी भागीरथ गोदारा ने पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें-हमलावरों ने एक परिवार को बनाया निशाना, 2 महिला समेत पांच गंभीर रूप से घायल
अगवा करके छीने 1 लाख रुपए
शिकायत में पीड़ित ने एस्कॉर्ट सर्विस के जरिए एक वेबसाइट (Website) पर जाकर ऑनलाइन (Online) कॉल गर्ल बुक की, जिसके बाद उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एस्कॉर्ट सर्विस से बोलना बताया और साथ ही गोपालपुरा (Gopalpura) बायपास रोड पर आकर कॉल गर्ल को अपने साथ ले जाने के लिए कहा. पीड़ित अपनी कार में सवार होकर गोपालपुरा बायपास रोड पर पहुंचा. जहां एक कार में तीन युवक और दो लड़कियां बैठे हुए मिले. इस दौरान दलाल और पीड़ित के बीच में पेमेंट (Payment) को लेकर कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद लड़कियों के साथ कार में आए तीन युवकों ने पीड़ित को अपनी कार में जबरन बैठा लिया. उसके बाद बदमाश पीड़ित को अगवा कर मानसरोवर थाना इलाके में सुनसान जगह ले गए जहां पर मारपीट कर उससे 1 लाख रुपए लूट लिए और सड़क पर पटक कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार पर धारदार हथियारों से किया हमला, 12 लोग घायल
दीपावली के बोनस से मौज-मस्ती करना चाहता था युवक
पीड़ित जैसे-तैसे लोगों से मदद मांगते हुए महेश नगर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई. पीड़ित को सैलरी के साथ दीपावली (Diwali 2021) का बोनस मिला था और उसने मौज-मस्ती के लिए एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइट पर जाकर कॉल गर्ल बुक कराई. जिसके बाद बदमाशों ने पीड़ित को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है और इसके साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.