राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सीवरेज टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

राजधानी की मुहाना थाना इलाके में गुरुवार को सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों का जहरीली गैस के चलते दम घुट गया और दोनों बेहोश हो गए. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं दूसरे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

जयपुर सीवरेज टैंक न्यूज, jaipur sewerage tank news

By

Published : Oct 3, 2019, 9:44 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना इलाके में टूटी पुलिया के पास स्थित देव नगर कॉलोनी में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. बता दें कि एक सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों का जहरीली गैस के चलते दम घुट गया और दोनों बेहोश हो गए. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मजदूरों को अचेत अवस्था में सीवरेज टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं दूसरे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

सीवरेज टैंक में दम घुटने से एक मजदूर की मौत

जानकारी के अनुसार 2 मजदूर गुरुवार दोपहर में देव नगर कॉलोनी में रंगलाल के मकान के बाहर बने 12 फीट गहरे सीवरेज टैंक की सफाई करने के लिए पहुंचे. बता दें कि दोनों मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सीवरेज टैंक के अंदर उतर गए और थोड़ी ही देर में जहरीली गैस के चलते उनका दम घुटने लगा. दोनों मजदूर सहायता के लिए शोर मचाने लगे जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पढ़ें-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ. कलाम की जयंती पर प्रतिभाओं का करेगा सम्मान, मुख्तार अब्बास नकवी भी आएंगे

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन 16 मिनट का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मजदूरों को अचेत अवस्था में सीवरेज टैंक से बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों मजदूरों को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बंटी की मौत हो गई तो वहीं पप्पू की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. पप्पू को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, मुहाना थाना पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details